नालंदा में इंटर परीक्षा के पहले दिन ही भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश तो किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 02:42 PM

there was a huge uproar on the first day of the intermediate examination

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। वहीं, इंटर परीक्षा के पहले ही दिन नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला तो उन्होंने...

BSEB Exam: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। वहीं, इंटर परीक्षा के पहले ही दिन नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला तो उन्होंने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, इंटर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होने वाली थी। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था। 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, देर से पहुंचने वाली दर्जनों छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला। जब उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं का कहना था कि वे समय पर केंद्र पहुंच गई थीं, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि इस साल 12,92,913 बच्चे बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके लिए राज्यभर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!