Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 06:34 PM

Sarhasa News: बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत (Two Children Died Due to Drowning) हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा...
Sarhasa News: बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत (Two Children Died Due to Drowning) हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शौच करने के लिए गए थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के काशनगर थाना क्षेत्र के असनही वार्ड नंबर 10 में हुआ है। मृतक बच्चों की पहचान सचिन मुखिया के बेटे अभिषेक कुमार (9) और अनिल मुखिया की बेटी खुशबू कुमारी (7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक और खुशबू शौच के लिए घर के पास स्थित पोखर के किनारे गए हुए थे तभी शौच के दौरान खुशबू का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी। उसका डूबता देख अभिषेक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया और वह भी गहरे पानी में डूब गया। किसानों ने जब बच्चों के शव पानी में देखे, तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।