Edited By Ramanjot, Updated: 18 Mar, 2025 08:52 PM

बिहार में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत तालाब निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई।
पटना: बिहार में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत तालाब निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई। मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुजफ्फरपुर, बेतिया, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया और भोजपुर समेत कई जिलों में चल रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कई जिलों में तालाब बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में 485.23 हेक्टेयर, बेतिया में 523.64 हेक्टेयर, शेखपुरा में 184.93 हेक्टेयर, लखीसराय में 160.21 हेक्टेयर, खगड़िया में 307.30 हेक्टेयर और भोजपुर में 114.47 हेक्टेयर में निर्माण पूरा हो चुका है। इन योजनाओं से मत्स्य उत्पादन को नई रफ्तार मिलेगी और मछली पालकों को आर्थिक लाभ होगा।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीएम इंटीग्रेटेड वेटलैंड डेवलपमेंट स्कीम के तहत भी तेजी से काम हो। सरकार का लक्ष्य मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।