Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 02:07 PM

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चौहडीहा इलाके की है। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक 2006 से सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के पुत्र प्रियांशु कुमार ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह स्कूल ड्यूटी से लौटे और घर पर आराम करने लगे।...
Jamui News: बिहार में जमुई जिले टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान पवन कुमार पासवान (40 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चौहडीहा इलाके की है। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक 2006 से सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के पुत्र प्रियांशु कुमार ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह स्कूल ड्यूटी से लौटे और घर पर आराम करने लगे। कुछ देर बाद जब उन्हें जगाने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।