यात्रीगण ध्यान दें! होली के अवसर पर चलेंगी और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए List

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 11:31 AM

06 pares más de trenes especiales correrán con motivo de holi

होली के अवसर पर बिहार के यात्रियों की सुविधा व अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और  6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन  चलाने का निर्णय लिया हैं। वहीं  पहले 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा चुकी है। यानी अब तक कुल 24 होली स्पेशल ट्रेन के...

पटना: होली के अवसर पर बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया हैं। वहीं पहले 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा चुकी है। यानी अब तक कुल 24 होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर निर्णय लिया जा चुका है। 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

1. गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशलः 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 को जबलपुर से 20.05 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 02192 दानापुर- जबलपुर होती सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर शंकरद प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर पं दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेंगी।

2. गाड़ी सं. 02155/02158 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशलः 02155 उनी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 एवं 12 मार्च 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पी। वापसी में गाड़ी से 02156 दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेश एवं 13 मार्च 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम् इटारसी पिपरिया नरसिंहपुर जबलपुर सिहोरा रोड कटनी, मैहर सतना, मानिकपुर शंकरगढ़ प्रयागराज की मांपुर दीनदयाल उपाध्याय जे बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेंगी।

3. गाड़ी सं. 1/00018 कोटा-दानापुर कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशलः 09817 पुरो एक्स्पेशल एवं 10 मार्च 2023 को कोटा से 0050 बजे खुलकर अगले दिन 45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी से 00816 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल एवं 11 मार्च 2023 को दानापुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी स्पेशल व गुगौर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह,करनी हसतना, मनिपुरकाजी मांपुर दोन बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेंगी।

4. 01123/ 01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशलः 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 04 मार्च 23 को पुणे से 18.55 बजे खुलकर 06 मार्च 2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 1124 दानापुर पुणे स्पेशल 06 मार्च 2023 को दानापुर से 06.30 बजे अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल दौड कॉर्ड लाईन अहमदनगर बेलापुर कोपरगाव, मनमा भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर कटनी मेहर सतना मनकपुर प्रयागराज छिवकी दीनदयाल उपाध्याय ज बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेंगी।

5. गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशलः  01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 02 एवं 05 मार्च, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17 10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 03 एवं 06 मार्च, 2023 को समस्तीपुर से 23:20 बजे खुलकर 0220 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेंगी।

6. गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड- मालदा टाउन-वलसाड स्पेशलः  09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 02.09 16 एवं 23 मार्च, 2023 गुरूवार को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर शनिवार को 01:40 बजे पटना जं रुकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में गाडी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 05. 12. 19 एवं 26 मार्च, 2023 रविवार को मालदा टाउन से 09:05 बजे खुलकर 1810 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 02:00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, मुसावल, खंडवा इटारसी जबलपुर कटनी, सतना, मनिकपुर प्रयागराज छिवकी पदीन दयाल उपाध्याय जं बक्सर आरा पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल अभयपुर, जमालपुर सुलतानगंज, भागलपुर कहलगांव, साहिबगंज बडहरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेंगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!