Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2023 12:15 PM

मिली जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में 70 सैंपलों की जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें एक मरीज समस्तीपुर तो एक पटना का रहने वाला है। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय ने भी अन्य जगहों पर जांच में 10 संक्रमित मिलने की पुष्टि...
पटनाः देश में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसी बीच बिहार में भी कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मरीज पटना के हैं। फिलहाल, सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में 70 सैंपलों की जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें एक मरीज समस्तीपुर तो एक पटना का रहने वाला है। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय ने भी अन्य जगहों पर जांच में 10 संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। इनमें एक मरीज सीतामढ़ी का रहने वाला है। अन्य मरीज पटना के अथमलगोला, दनियावां एवं पटना सिटी आदि के रहने वाले हैं।
उधर, विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाना चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाना चाहिए।