Edited By Ramanjot, Updated: 01 Aug, 2025 08:36 AM

बिहार के अधिकांश जिलों में आज मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। खासकर पटना, गया समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में India Meteorological Department (IMD Alert) के अनुसार, भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है।
Bihar weather alert today: बिहार के अधिकांश जिलों में आज मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। खासकर पटना, गया समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में India Meteorological Department (IMD Alert) के अनुसार, भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार सुबह से ही इन इलाकों में Heavy Rainfall in Bihar का असर नजर आने लगा है। कई जगहों पर मूसलधार बारिश हो रही है और अगले कुछ घंटों में हालात और खराब हो सकते हैं।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी, निचले इलाकों में जलभराव का खतरा
Flood alert in low-lying areas: मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है और निचले इलाकों में जलभराव, वज्रपात जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।
किसानों को मिल सकती है राहत, बारिश से खेतों में नमी लौटेगी
बारिश की इस लहर से जहां आम लोगों को परेशानी हो सकती है, वहीं Bihar monsoon farming update के लिहाज से यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। राज्य के दक्षिणी हिस्से—जैसे बांका, नवादा, बक्सर, जमुई, पटना, भोजपुर और गया में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर बिहार में भी रेड अलर्ट जैसे हालात, भारी बारिश की चेतावनी
उत्तरी बिहार के जिलों—चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, पूर्णिया और भागलपुर में Very heavy rainfall warning जारी की गई है। मौसम विभाग ने यहां Red zone rainfall risk की चेतावनी दी है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
कहां- कहां जारी हुआ अलर्ट?
Yellow Alert: पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Orange Alert: सिवान, सारण, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, जमुई, जहानाबाद और बांका जिलों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका है।