दुनिया का सबसे कम उम्र का एक्सपर्ट बना 14 साल का Suryansh, 10वीं के साथ IIT कानपुर से पूरी की ब्लॉक चेन की पढ़ाई

Edited By Swati Sharma, Updated: 19 May, 2023 03:09 PM

14 year old suryansh became the world s youngest expert

सूर्यांश का कहना है कि ब्लॉक चेन की पढ़ाई क्रिप्टो करेंसी से संबंधित है और आजकल पूरी दुनिया में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी छाया हुआ है। इसलिए इसकी पढ़ाई करना जरूरी था। वहीं इसके साथ ही वे विश्व के सबसे कम उम्र के ब्लॉक चेन एक्सपर्ट बन गए हैं।...

मुजफ्फरपुरः दुनिया भर मे यंगेस्ट सी०ई०ओ० के नाम से चर्चित सूर्य़ांश ने 10वीं की पढाई के साथ-साथ ब्लॉक चेन की पढ़ाई पूरी की हैं और अब वह दुनिया का सबसे कम उम्र का एक्सपर्ट बन गए है। दरअसल, बिहार में मुजफ्फरपुर के अम्मा गांव के रहने वाले सूर्यांश ने महज 14 साल की उम्र में आईआईटी कानपुर तक का सफर तय कर लिया हैं।

PunjabKesari

"यह कोर्स ग्रेजुएट लोग ही कर सकते हैं...लेकिन"
सूर्यांश का कहना है कि ब्लॉक चेन की पढ़ाई क्रिप्टो करेंसी से संबंधित है और आजकल पूरी दुनिया में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी छाया हुआ है। इसलिए इसकी पढ़ाई करना जरूरी था। वहीं इसके साथ ही वे विश्व के सबसे कम उम्र के ब्लॉक चेन एक्सपर्ट बन गए हैं। सूर्यांश ने आगे कहा कि आईआईटी कानपुर द्वारा एक सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जाता है, जिसकी पढ़ाई करने वाले लोगों को ब्लॉक चेन एक्सपर्ट कहा जाता है। यह कोर्स ग्रेजुएट लोग ही कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ये कोर्स सीखना था, इसलिए उन्होंने आईआईटी कानपुर से स्पेशल रिक्वेस्ट किया और अपनी एलिजिबिलिटी दिखाई, जिसके बाद आईआईटी ने इस कोर्स के लिए साधारण प्रोफेशनल लोगों के लिए भी एक कोर्स बताया। इस कारण उनका भी एडमिशन ब्लॉक चेन एक्सपर्ट के तौर पर हो सका। सूर्यांश का कहना है कि इस कोर्स के दौरान उनके साथ पढ़ने वाले तमाम लोग ग्रेजुएट थे।

PunjabKesari

दुनिया का यंगेस्ट CEO हैं सूर्यांश
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संतोष कुमार एवं अर्चना के पुत्र 13 वर्षीय सूर्यांश ने 56 कंपनियों का सीईओ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) बनकर नया इतिहास रचा था। साथ ही वह दुनिया का बेस्ट सीईओ बन गया है। अपने 9 महीने की कार्यकाल में सूर्यांश ने अभी तक 56 स्टार्टअप्स की नींव डाली है, जिसमे से लगभग 1 दर्जन पर तेजी से काम जारी हैं। इन कंपनियों में प्रमुख है मंत्रा-फाई, जैस बिजनेस, जिप्सी कैब्स, जैसिफाई, जैस हेल्थ, जैस जोल्लिज, मंत्रा -कॉइन, जैस ब्रांड्स, जैस टेक, जैस स्नेप, चुलबुली, आदि।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि कानपुर आईआईटी हमेशा से ही अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए चर्चित रहा हैं, जहां से पढ़ने वाले छात्रों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!