Ritu Jaiswal: RJD से निष्कासित रितु जायसवाल बनाएंगी नई पार्टी! इस बड़े बयान से मची सियासी हलचल

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Dec, 2025 02:25 PM

after expelled from rjd ritu jaiswal will now form news party

Ritu Jaiswal: हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में वह बिहार के युवाओं, विशेषकर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी और उनकी...

Ritu Jaiswal News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने का संकेत देते हुए सोमवार को कहा कि अगर ऐसा होता है तो पार्टी में महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा। 

हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में वह बिहार के युवाओं, विशेषकर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी और उनकी राय के आधार पर नयी राजनीतिक पार्टी के गठन पर गंभीरता से विचार करेंगी। उनका यह संकेत ऐसे समय पर आया है जब बिहार की राजनीति में परिवारवाद, टिकट वितरण में धनबल की भूमिका, और महिलाओं को सीमित अवसर जैसे मुद्दों पर लगातार बहस जारी है। अपने संदेश में उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि यदि नयी पार्टी बनी तो उसमें महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व, युवाओं को नेतृत्व में अवसर मिलेगा और टिकट की खरीद-फरोख्त जैसी प्रथाओं के लिए कोई स्थान नहीं होगा। 

RJD ने रितु को पांच वर्षों के लिए किया था निष्कासित 
विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने के बाद राजद ने रितु जायसवाल को पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। इस फैसले ने इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि वह राजद की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और संगठन में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव में वह परिहार सीट से राजद की प्रत्याशी थीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवहर सीट से राजद के टिकट पर मुकाबला किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!