Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 05:54 PM

नितिन नवीन ने शुक्रवार को पटना के साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर (Double-decker) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी शीर्षित...
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने आज बताया कि पटना के अत्यधिक व्यस्त अशोक राजपथ पर यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या कम करने के लिए कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल-डेकर फ्लाईओवर (Double-decker flyover) का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।
अंतिम चरण में पहुंचा निर्माण
नितिन नवीन ने शुक्रवार को पटना के साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर (Double-decker) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी शीर्षित कपिल जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नवीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना के अत्यधिक व्यस्त अशोक राजपथ पर यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या कम करने के लिए कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। परियोजना पूर्ण होने के बाद यह आवागमन के लिए खुलने वाला बिहार का पहला डबल-डेकर फ्लाईओवर होगा। मार्च महीने में यह योजना पूर्ण हो जाएगा। वहीं, अप्रैल माह के अंत तक जनता को इसे समर्पित कर दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि अशोक राजपथ डबल-डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है। इस फ्लाईओवर का पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा, जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक विस्तृत है। दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिजवे होगी, जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है। फलाईओवर का ऊपरी डेक गांधी मैदान से साईस कॉलेज तरफ जाने वाले यातायात के लिए है एवं नीचे का डेक पटना कॉलेज से गाँधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है।