Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Mar, 2025 03:48 PM
#Foodpoisoning #Sitamarhihostelgirlsill
Food Poisoning Sitamarhi: सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल के भटौलिया में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बुधवार की देर शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार बच्चों का इलाज लगातार जारी है... इनमें से कई बच्चियों की...
Food Poisoning Sitamarhi: सीतामढ़ी के बेलसंड अनुमंडल के भटौलिया में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बुधवार की देर शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार बच्चों का इलाज लगातार जारी है... इनमें से कई बच्चियों की हालत फिर से बिगड़ने पर उनको बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। कुल चालीस बच्चियों को इलाज के लिए बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से अब तक 12 बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए SKMCH भेजा जा चुका है।