Edited By Ramanjot, Updated: 02 Jan, 2025 12:54 PM
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चुटिया थाना अंतर्गत मधुकुपिया की है। मृतकों की पहचान पंडुका निवासी 18 वर्षीय विलास पासवान तथा साइकिल सवार 55 वर्षीय मधुकुपिया निवासी सुरेश साह के रूप में हुई है। दोनों मृतक के परिजन ने बताया कि मधुकुपिया के पास बाइक...
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बाइक तथा साइकिल की टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चुटिया थाना अंतर्गत मधुकुपिया की है। मृतकों की पहचान पंडुका निवासी 18 वर्षीय विलास पासवान तथा साइकिल सवार 55 वर्षीय मधुकुपिया निवासी सुरेश साह के रूप में हुई है। दोनों मृतक के परिजन ने बताया कि मधुकुपिया के पास बाइक तथा साइकिल में टक्कर होने के बाद दोनों सवार की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।