Edited By Harman, Updated: 01 Jan, 2025 11:05 AM
जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा आज यानी बुधवार को सड़क हादसे के शिकार हो गए। दरअसल आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे मंत्री और उनके 4 अंगरक्षक भी घायल हो गए हैं।
पटना: जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा आज यानी बुधवार को सड़क हादसे के शिकार हो गए। दरअसल आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे मंत्री और उनके 4 अंगरक्षक भी घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है मंत्री मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। इस दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लग गई। साथ ही उनके चार बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनका डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री और गार्ड वापस चले गए।