Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2025 04:12 PM
#BegusaraiPolice #Ganjasmuggler #DSPNaveenKumar #BiharNews #Begusarai
Begusarai News: बेगूसराय पुलिस ( Begusarai Police ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई गई 171 किलो 400 ग्राम गांजा ( Ganja smuggler ) के साथ एक महिला...
Begusarai News: बेगूसराय पुलिस ( Begusarai Police ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई गई 171 किलो 400 ग्राम गांजा ( Ganja smuggler ) के साथ एक महिला समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने दो, चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं, जिनमें स्वीफ्ट और मराजो गाड़ियां शामिल हैं।