Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 10:59 AM

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप ने गुरुवार को यहां बताया कि...
Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जबरन गन्ने के खेत में ले गया दरिंदा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप ने गुरुवार को यहां बताया कि सात जुलाई की सुबह किशोरी गन्ने के खेत में घास काटने गई थी। उसे अकेला देखकर राजा बाबू जबरन उसे गन्ना के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान अन्य दो लोग खेत के बाहर रखवाली कर रहे थे। आरोपी किशोरी को धमकी देकर चले गए। इसके बाद किशोरी ने घर आकर इसकी जानकारी दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जिससे ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के गोरा सेमरा वार्ड 14 निवासी राजा बाबू आलम, इकबाल अंसारी एवं एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया गया था, पुलिस ने वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।