बिहार सरकार ने राज्यवासियों को दी बड़ी खुशखबरी, 75543 पुलिसकर्मियों की बहाली का किया ऐलान

Edited By Nitika, Updated: 21 Dec, 2022 08:39 AM

75543 policemen will be reinstated in bihar

बिहार सरकार ने राज्यवासियों को नये साल के आगमन से पहले ही बड़ी खुशखबरी देते हुए 75543 पुलिसकर्मियों की बहाली करने की घोषणा की।

 

पटनाः बिहार सरकार ने राज्यवासियों को नये साल के आगमन से पहले ही बड़ी खुशखबरी देते हुए 75543 पुलिसकर्मियों की बहाली करने की घोषणा की। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय औसत के अनुरूप बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित सीधी नियुक्ति के 48447 पद सृजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सीधी नियुक्ति के तहत पुलिस अवर निरीक्षक एवं समकक्ष के 20937, सिपाही एवं समकक्ष के 22010 और सिपाही चालक के 5500 पद सृजित किए जाएंगे।

वहीं अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (ईआरएसएस) द्वितीय चरण के 19288 पद सृजित किए जाने को स्वीकृति दी गई है। इसके तहत सिपाही, सिपाही चालक, सहायक अवर निरीक्षक जैसे 19288 पद हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह पुलिसकर्मियों के कुल 67735 अलग-अलग पदों को सृजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को यथासंभव अपराध मुक्त समाज उपलब्ध करवाया जाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!