Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jul, 2025 04:18 PM
#pagalkuttekaatanak #suilagtehihuimaut #bachhikihuimaut #buxar #sadaraspatal
बक्सर के सदर अस्पताल में सात साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। दरअसल पागल कुत्ते के काटने के बाद बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया था। बच्ची...
बक्सर: बक्सर के सदर अस्पताल में सात साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। दरअसल पागल कुत्ते के काटने के बाद बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया था। बच्ची को एआरवी इंजेक्शन दिया गया लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ ही देर बाद सात साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। दरअसल एक गांव में पागल कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया था। उनमें से दो बच्चों को उनके परिजन प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जबकि मृत बच्ची साजन कुमारी को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए थे, जहां उसे एआरवी इंजेक्शन दिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई....