Edited By Harman, Updated: 17 Oct, 2024 04:02 PM

बिहार के खगड़िया में यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों की जान बचाई।
खगड़िया: बिहार के खगड़िया में यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों की जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला खगड़िया जिले के चातर गांव के पास का है। बस खगड़िया से अलौली जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इसी दौरान बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पानी में डूबी बस से यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। गनीमत रही कि गड्ढे में ज्यादा पानी न होने व पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।