Edited By Harman, Updated: 01 Jan, 2025 04:13 PM
राजधानी पटना में पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और रेस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इसके साथ ही रात्रि में बिना कारण बाहर घूम रहे बच्चों को भी...
पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और रेस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इसके साथ ही रात्रि में बिना कारण बाहर घूम रहे बच्चों को भी डिटेन किया गया।
बता दें कि इस दौरान 10 से 15 लोगों को डिटेन किया गया, जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले लोग शामिल थे। पटना पुलिस का कहना है कि हमारे अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नए साल के मौके पर शहर में कोई भी असामाजिक तत्व कानून का उल्लंघन न करे। हमने शराब पीकर गाड़ी चलाने और रेस ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की और रात्रि में बिना कारण घूम रहे बच्चों को भी डिटेन किया।
गौरतलब है कि पटना पुलिस ने नए साल के मौके पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया। शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे शहर में सुरक्षा का माहौल बना रहा।