Edited By Harman, Updated: 11 Jan, 2025 11:37 AM
बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक मौके से फरार हो गया।
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान व दुकान मालिक के पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने दुकान और घर से नशीली दवाइयां की बड़ी खेप बरामद की है। छापेमारी के दौरान अलमारी, बैड और सोफे से भी नशीली दवाइयां जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस दुकान का मालिक सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल पहले भी नेपाल में नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया था जिस कारण कुछ महीनों तक वहां जेल में रहा था।
वहीं जब्त की गई नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है ताकि इस नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।