Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 02:32 PM
बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हुस्सेपुर स्थित नोनिया टोला के रास्ते से दो व्यक्ति...
Bihar Crime: बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि हुस्सेपुर स्थित नोनिया टोला के रास्ते से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर देसी शराब लाद कर झखड़ी की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुस्सेपुर नोनिया टोला स्थित ग्रामीण कच्ची सड़क पर वाहन जांच प्रारंभ किया गया। जांच के दौरान 170 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब उसके दोस्त राहुल मांझी का है जिसे वह संतोष सिंह के पास पहुंचाने जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने झखड़ा गांव निवासी संतोष सिंह के घर पहुंच कर छापामारी के दौरान 39 लीटर देसी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।