Edited By Ramanjot, Updated: 03 Feb, 2025 05:06 PM
धुबनी में पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पीटना काफी महंगा पड़ गया है। अब इस मामले में मधुबनी के SP ने बड़ा एक्शन ने लेते हुए 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पटना: मधुबनी में पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पीटना काफी महंगा पड़ गया है। अब इस मामले में मधुबनी के SP ने बड़ा एक्शन ने लेते हुए 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थाना प्रभारी को पद से हटा दिया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर मामले की जांच की गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। इसके चलते उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, वहीं बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि बीते 30 जनवरी को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी फिरोज आलम ने बेनीपट्टी थाना के विरुद्व मोटरसाईकिल चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ फिरोज दिनांक-01 फरवरी को एसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी उन्हें दी। मधुबनी के SP योगेंद्र कुमार ने बेनीपट्टी थाना थानेदार सह प्रशिक्षु DSP गौरव गुप्ता को हटा दिया है। इसी के साथ ही निलंबन की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एक एएसआई मुकेश कुमार,हवलदार रणजीत कुमार, सिपाही बिक्रम कुमार ,चौकीदार सुरदीप मंडल,चौकीदार सुरेश पासवान को निलंबित कर दिया है।
चेकिंग के दौरान अनियंत्रित होकर गिरी बाइक
जानकारी के मुताबिक फिरोज आलम अपनी बाइक से बेनीपट्टी जा रहे थे। महमदपुर गांव के पास पुलिस की एंटी-क्राइम चेकिंग टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस के अनुसार, उन्होंने रुकने के बजाय तेज गति से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और फिरोज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सीसीटीवी फुटेज की भी हुई जांच
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई और उसके बाद सभी जांच मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने SP योगेंद्र कुमार को सौंपा। जिसके बाद प्रथम दृष्टया में स.अ.नि.मुकेश कुमार,हवलदार रंजीत,सिपाही विक्रम कुमार,चौकीदार सुरेश पासवान एवं चौकीदार सुरदीप मंडल बेनीपट्टी थाना को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस केन्द्र, मधुबनी भेजने का निर्देश गया है। इसके अलावा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गौरव गुप्ता को थानाध्यक्ष, बेनीपट्टी थाना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस कार्यालय,मधुबनी में तैनाती का आदेश दिया गया है।