Edited By Harman, Updated: 26 Mar, 2025 11:21 AM

बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। वहीं इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। वहीं इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा दरभंगा समस्तीपुर स्टेट हाइवे पर नरसारा चौक के पास का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप की सामने से आ रहे ऑटो के साथ जोरदार भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया। वहीं हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक आठ वर्षीय बच्चा भी है। हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।