Edited By Harman, Updated: 18 Mar, 2025 02:53 PM

बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया है।
Chhapra Road Accident:: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के खुदवारा गांव निवासी अमित कुमार (28) अपने दोस्त मुजफ्फरपुर जिले के कच्ची पक्की रोड़ निवासी मनीष कुमार चौरसिया के साथ सोमवार की रात मोटरसाइकिल से गोरखपुर से वापस लौट रहा था। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मशरक-मोहम्मदपुर एस एच 90 मुख्य मार्ग स्थित कर्ण कुदरिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे थाना पुलिस की गश्त टीम ने दोनों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया,जहां चिकित्सक ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद मनीष कुमार चौरसिया को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।