होली के दिन बिहार में हुए कई हादसे, 14 लोगों की गई जान; मातम में बदली खुशियां

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 11:23 AM

many accidents happened in bihar on holi day 14 people lost their lives

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुबनी और बेगूसराय में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मधुबनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गाव में शुक्रवार को पानी से भरे खड्ड में...

Bihar News: पूरे देश में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बिहार के कुछ जिलों में होली का पर्व मनाया गया, वहीं शनिवार को अधिकतर लोग होली का पर्व उत्साह के साथ मनाएंगे। इसी बीच प्रदेश में अलग-अलग जिलो में हुई घटनाओं में शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुबनी और बेगूसराय में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मधुबनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गाव में शुक्रवार को पानी से भरे खड्ड में डूबकर दो सगी बहन समेत चार युवतियों की मौत हो गई। मृ़तकों की पहचान श्रीकांत राय की दो पुत्री काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25), तथा निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) के रूप में की गई है। बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार, तीन अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान खरहट गांव निवासी देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में की गई है। 

स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत 
वहीं, जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में जिले के जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर के दीपक कुमार (30) के रूप में की गई है। मुजफ्फरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में झपहा सीआरपीएफ कैम्प के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुधाकर सहनी (56) और उसके दामाद धर्मेन्द्र सहनी, तथा शिवायपट्टी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुबोध कुमार (28) के रूप में की गई है।

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत 
सुपौल से मिली सूचना के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणीगंज-जदिया राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर खट्टर चौक के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान मलहनमा बलजोड़ा गांव निवासी अमृत कुमार (38) एवं मिर्जा गांव निवासी अजय कुमार (27) के रूप में की गई है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्टके अनुसार, जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनहर गांव निवासी संजन कुमार (24) के रूप में की गई है। संजन कुमार, किशनपुर रेलवे स्टेशन के समीप दुकान चलाता था। वह होली खेलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई। इस घटना में संजन की मौत हो गई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!