Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Mar, 2025 05:52 PM

Nepali liquor Recovered in Supaul: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB ) सीमा चौकी सतना ने 1240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (A Smuggler Arrested) कर लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन समादेष्टा गौरव सिंह ने शनिवार को बताया कि...
Nepali liquor Recovered in Supaul: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB ) सीमा चौकी सतना ने 1240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (A Smuggler Arrested) कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन समादेष्टा गौरव सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 203/1 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि नेपाल से अनाधिकृत मार्ग द्वारा छुपावदार रास्ते का इस्तेमाल करते हुए तीन व्यक्ति सिर पर कुछ सामान के साथ भारत प्रभाग की तरफ़ आ रहे है। नाका दल को देखते ही दो तस्कर सामान फेंककर नेपाल की तरफ भाग निकले जबकि एक तस्कर इस कार्यवाही में पकड़ा गया।
सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान एक बोरे से 1240 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्कर को शराब के साथ बीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।