Edited By Harman, Updated: 08 Feb, 2025 12:11 PM
![accident in a plywood factory a pile of plywood fell on woman woman died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_11_049927641accidentinplywoodfactor-ll.jpg)
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात को नेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, यहां काम करने वाली एक महिला के ऊपर अचानक प्लाई का ढेर गिरने से मौत हो गई। वहीं महिला की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात को नेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, यहां काम करने वाली एक महिला के ऊपर अचानक प्लाई का ढेर गिरने से मौत हो गई। वहीं महिला की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
फैक्ट्री में प्लाई घिसने का काम करती थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के नदी थाना क्षेत्र में नेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री की है। मृतक महिला की पहचान मोजीपुर गांव निवासी मुल्लर देवी के रूप में हुई जो कि फैक्ट्री में प्लाई घिसने का काम करते थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला फैकट्री में काम करती थी तभी इसी दौरान के ऊपर एकदम से प्लाई का ढेर गिर गया जिससे महिला दब गई और उसकी जान चली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी।
छानबीन में जुटी पुलिस
इधरल घटना की सूचना पर नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना को लेकर कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।