Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 05:38 PM
Triple Murder in Patna: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में...
Triple Murder in Patna: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआत में इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस अनुसंधान में हत्या की पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला बाढ़ के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के थंबा बाजितपुर का है। पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सुजीत कुमार नामक व्यक्ति को गांव के ही नवीन कुमार ने बुलाया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान मनीष कुमार और उनकी पत्नी कंचन देवी जो अपने ससुराल से लौट रहे थे, बीच-बचाव के लिए आगे आए। इसी बीच हमलावरों ने मनीष और कंचन देवी पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वहीं, गंभीर रूप से घायल सुजीत कुमार की भी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नवीन कुमार से पूछताछ की गई, लेकिन उसका बयान संदिग्ध पाया गया। नवीन भी चाकू से घायल है, इसलिए उसे पुलिस हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तार का प्रयास जारी है।