महाकुंभ से वापस लौट रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक ने कार को रौंदा; पति-पत्नी समेत 3 की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jan, 2025 02:34 PM

3 people from bihar died while returning from maha kumbh

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई। मृतकों की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला के रहने वाले 60 वर्षीय गोपाल यादव, उनकी 58 वर्षीय पत्नी सोना देवी और तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव...

Raod Accident: प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटते समय एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल फैल गया। 

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई। मृतकों की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला के रहने वाले 60 वर्षीय गोपाल यादव, उनकी 58 वर्षीय पत्नी सोना देवी और तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को रात के समय सभी लोग महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बेकूाबू ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपटे में ले लिया। 

मृत दंपती का बेटा और कार चालक बुरी तरह घायल
हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृत दंपती का बेटा अरुण यादव और कार चालक बुरी तरह घायल हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि कि पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!