अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुसीबत बढ़ी, कोर्ट ने मुजफ्फरपुर SSP से मांगी रिपोर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2025 02:54 PM

actress shilpa shetty s troubles increased

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं।  शिल्पा पर एक जूलरी शोरूम के उद्घाटन के दौरान कलमबाग चौक पर जाम लगाने का आरोप है। कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी व अन्य के विरुद्ध दाखिल परिवाद में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वरीय पुलिस...

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं।  शिल्पा पर एक जूलरी शोरूम के उद्घाटन के दौरान कलमबाग चौक पर जाम लगाने का आरोप है। कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी व अन्य के विरुद्ध दाखिल परिवाद में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। यह परिवाद सदर थाना के लहलादपुर पताही गांव के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने पिछले वर्ष  8 अक्टूबर को दाखिल किया था। इसमें मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एक ज्वेलर्स के प्रोपराइटर टीएम कल्याण व कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याण को भी आरोपित बनाया था।

क्या है पूरा मामला

मामला पिछले साल 8 अक्टूबर का है। मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक पर एक जूलरी शोरूम का उद्घाटन हो रहा था। इस उद्घाटन में शिल्पा शेट्टी शामिल हुईं थीं। परिवाद में ज्वेलर्स शो रूम के उद्घाटन के दौरान कलमबाग चौक के निकट जाम कराने का आरोप लगाया गया है। परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि कलमबाग चौक के निकट सात अक्टूबर की शाम छह से आठ बजे के बीच एक ज्वेलर्स के शो रूम का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम के कारण लोगों को करना पड़ा जाम का सामना

इसके उद्घाटन के लिए एक ज्वेलर्स के मालिक ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बुलाया था। इसका प्रचार ज्वेलर्स के ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अनुमति जिलाधिकारी ने दे दी थी। कलमबाग रोड पर काफी लोगों का आना-जाना होता है। इस कार्यक्रम के कारण लगभग कलमबाग रोड व चौक जाम कर दिया गया। इससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया मामला

इस घटना के बाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने शिल्पा शेट्टी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जूलरी कंपनी के मालिक टीएम कल्याण और कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याण को आरोपी बनाया है। ओझा का आरोप है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की थी। जिसकी वजह से जाम लग गया और लोगों को परेशानी हुई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है। अदालत अब SSP की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!