Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2024 05:38 PM
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामदीरी गांव के लभरचक टोला निवासी शैलेश सिंह का पुत्र सेना का जवान सोनू कुमार अपने दो साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था। इस दौरान उसके दो दोस्त स्नान कर निकल गए लेकिन वह गहरे पानी में चला गया...
बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान सेना का एक जवान डूब गया। वहीं एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद शव की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामदीरी गांव के लभरचक टोला निवासी शैलेश सिंह का पुत्र सेना का जवान सोनू कुमार अपने दो साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था। इस दौरान उसके दो दोस्त स्नान कर निकल गए लेकिन वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। स्थानीय गोताखोर और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम सेना के जवान सोनू की तलाश कर रही है। सोनू कुमार 2016 में आर्मी में सिपाही के पद पर बहाल हुआ था। वर्तमान में सोनू लद्दाख में कार्यरत था और 16 अगस्त को छुट्टी पर अपने घर लौटा था।