Edited By Harman, Updated: 11 Apr, 2025 12:53 PM

बिहार के समस्तीपुर जिले की विभिन्न अदालतों ने मुकदमों में गवाही से अनुपस्थित रहने वाले 22 चिकित्सकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले की विभिन्न अदालतों ने मुकदमों में गवाही से अनुपस्थित रहने वाले 22 चिकित्सकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
गवाही नहीं देने के मामले में जारी किए वारंट
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के विभिन्न अदालतों में चिकित्सकों द्वारा गवाही नहीं देने के कारण मुकदमे लंबित है। गवाही देने के लिए न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी ये सभी चिकित्सक गवाही देने के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए जिले के 22 चिकित्सकों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अदालत ने पुलिस अधिकारियों को गवाही नहीं देने वालें 22 चिकित्सकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया है।