Edited By Harman, Updated: 08 Apr, 2025 08:43 AM

बिहार में गया जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई।
Gaya Road Accident: बिहार में गया जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई।
श्राद्ध कर्म से लौट रहे था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान सहवाजपुर गांव निवासी 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, उनके बेटे 17 वर्षीय सुमित आनंद और 5 वर्षीय बालकृष्ण के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बिहारशरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान खिजरसराय के दखिनगांव के समीप पुल से गुजरते हुए स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में डूब गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी का चालक किसी तरह बाहर निकला और मदद के लिए चिल्लाया। वहीं उसका शोर सुनकर आस-पास के लोग आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
दम घुटने से चारों की गई जान
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला। लेकिव तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दम घुटने से गाड़ी में बैठे चारों लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं जब मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा जब परिवार में कोई बच ही नहीं पाया तो पोस्टमार्टम किस लिए करना? वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा परिवार सदमें में है। इधर इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।