Edited By Ramanjot, Updated: 08 Apr, 2025 02:30 PM

Motihari Viral News: मोतिहारी के बड़का गांव में चोरों ने दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सात घरों में चोरी के बाद पुलिस ने चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। इसके लिए पुलिस ने रात्रि गस्ती बढ़ाई तो चोरों...
Motihari Viral News: बिहार में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। वह आए दिन चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच मोतिहारी जिले से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, चोरों ने सोमवार की दोपहर एक घर से लाखों का सामान उड़ाने के बाद पुलिस के नाम एक पत्र छोड़ दिया। इस पत्र में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने लिखा- लव यू पुलिस मामा, हम आपसे तेज हैं। दम है तो पकड़ कर दिखाओ। चोरों द्वारा पुलिस को ऐसे खुली चुनौती देना चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस ने रात्रि गश्ती बढ़ाई तो दिन में कर डाली चोरी
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के बड़का गांव में चोरों ने दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सात घरों में चोरी के बाद पुलिस ने चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। इसके लिए पुलिस ने रात्रि गश्ती बढ़ाई तो चोरों ने आठवीं चोरी दिन के उजाले में ही कर डाली। चोर सोमवार की दोपहर रामायण सिंह के घर घुसे और लाखों रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गए। चोरी करने के बाद चोरों ने बाकायदा पुलिस के नाम एक पत्र भी छोड़ दिया है। चोरों ने लिखा, "आठ घर में चोरी कर चुके है, दो घर बाकी है, दम है तो पकड़ कर दिखाओ। मुझे पता है कि रात में लोग जागते हैं इसलिए दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और पत्र के अंत मे चोर ने लिखा -"लव यू पुलिस मामा ,आपसे तेज" ।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल एएसपी और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, जिस घर में चोरी हुई है पुलिस उसे संदेहास्पद मान रही है। क्योंकि ग्रामीणों के अनुसार, खपड़ा वाले घर में छत के सहारे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि छत के सहारे चोर के जाने का कोई प्रमाण नहीं है।