Edited By Ramanjot, Updated: 08 Apr, 2025 06:25 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब 10:30 बजे सचिवालय थानांतर्गत विधायक आवास में हाउस गार्ड के तौर पर तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को सिर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तब सीआरपीएफ जवान को...
Dilip Jaiswal: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष डा.दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) के आवास के सुरक्षाकर्मी ने मंगलवार की सुबह गोली मारकर आत्महत्या Dilip Jaiswal's guard commits suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब 10:30 बजे सचिवालय थानांतर्गत विधायक आवास में हाउस गार्ड के तौर पर तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को सिर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तब सीआरपीएफ जवान को मृत अवस्था में पाया गया। जवान के सिर में गोली लगी हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के आवास के सुरक्षाकर्मी आशुतोष मिश्रा (27) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रथम द्दष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSSL) की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करते हुए मामले की जांच की जा रही है।