आधी रात को अचानक थाने पहुंचे Tej Pratap Yadav, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप; जानिए क्या था मामला

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Apr, 2025 12:48 PM

tej pratap yadav suddenly reached police station at midnight

तेजप्रताप तुरंत सभी परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंच गए। तेजप्रताप को देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी थानेदार को दी। तेजप्रताप के आने की खबर मिलते ही थानेदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।

Tej Pratap Yadav News: पूर्व मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej pratap Yadav) अपने अलग अंदाज और बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर तेजप्रताप यादव का अलग अंदाज देखने को मिला है, जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, तेजप्रताप देर रात करीब 1 बजे हाफ पैंट और टीशर्ट में पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए। उन्हें अचानक थाने में देखकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी चौंक गए। 

गाड़ी रुकवाई और हालचाल पूछा 
दरअसल, तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचे थे। पूछताछ के बाद पता चला कि वे नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के लापता मुखिया पति विंदु यादव की तलाश में यहां आए हैं। आपकों बता दें कि मुखिया पति विंदु यादव बीते शुक्रवार से लापता हैं। इस संबंध में नालंदा के चिकसौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं सोमवार देर रात तेजप्रताप जब पटना के कदमकुआं गोलंबर के पास से गुजर रहे थे, तो वहां कुछ लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और हालचाल पूछा। इस दौरान उन्हें पता चला कि विंदु यादव की लोकेशन इसी क्षेत्र के किसी अपार्टमेंट में ट्रेस हुई है। इसके बाद तेजप्रताप तुरंत सभी परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंच गए। तेजप्रताप को देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी थानेदार को दी।

तेजप्रताप के आने की खबर मिलते ही थानेदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पूछताछ में तेजप्रताप ने बताया कि वह मुखिया पति विंदु यादव की तलाश में यहां आए हैं। इसके बाद संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन फिर भी विंदु यादव का कुछ पता नहीं चला। लेकिन तेजप्रताप का अचानक थाने पहुंचना जरूर चर्चा का विषय बन गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!