बिहार में अंतरराष्ट्रीय रग्बी की धमक! चीन की टीम पहुंची पटना, पारंपरिक अंदाज़ में हुआ स्वागत

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2025 09:59 PM

asia rugby u20 championship rajgir

बिहार इन दिनों खेलों के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर तेजी से उभरता सितारा बनता जा रहा है। इसी कड़ी में 9 और 10 अगस्त को राजगीर में आयोजित होने वाली एशिया रग्बी सेवंस अंडर-20 चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

पटना:बिहार इन दिनों खेलों के अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर तेजी से उभरता सितारा बनता जा रहा है। इसी कड़ी में 9 और 10 अगस्त को राजगीर में आयोजित होने वाली एशिया रग्बी सेवंस अंडर-20 चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चीन की रग्बी टीम मंगलवार शाम पटना पहुंची, जहां उनका शानदार पारंपरिक स्वागत किया गया।

PunjabKesari

पटना एयरपोर्ट पर जैसे ही टीम के खिलाड़ी और अधिकारी पहुंचे, स्थानीय आयोजकों ने उन्हें तिलक, माला और पुष्पगुच्छ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। बिहार की सांस्कृतिक विरासत की झलक इस स्वागत समारोह में साफ नजर आई। टीम के चेहरे पर भी इस आत्मीय स्वागत को लेकर खुशी झलक रही थी।

PunjabKesari

इसके बाद चीन की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक विशेष लग्जरी बस से राजगीर खेल परिसर के लिए रवाना किया गया। जहां राजगीर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है।

PunjabKesari

राजगीर के भव्य खेल परिसर में पहली बार इतने बड़े स्तर का अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट हो रहा है, जिसमें एशिया के कई देशों की अंडर-20 टीमें भाग लेंगी। चीन की टीम का आगमन इस आयोजन की गंभीरता और प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

PunjabKesari

खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की ओर से खेल के बुनियादी ढांचे को लगातार बेहतर बनाए जाने का असर अब साफ दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय टीमों का यहां आना न केवल राज्य के खिलाड़ियों को नई प्रेरणा देगा, बल्कि बिहार को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!