CCCC 13.0: डीपीएस पटना की टीम बनी नेशनल चैंपियन, लगातार दूसरी जीत से रचा इतिहास

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 06:51 PM

cccc 13 0 winners list 2025

देशभर के स्कूली छात्रों के बीच लोकप्रिय नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2025 (CCCC 13.0) के पहले ऑनलाइन राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के नन्या देव सिंह और तनमय कश्यप की टीम राष्ट्रीय विजेता बनी है।

पटना:देशभर के स्कूली छात्रों के बीच लोकप्रिय नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2025 (CCCC 13.0) के पहले ऑनलाइन राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के नन्या देव सिंह और तनमय कश्यप की टीम राष्ट्रीय विजेता बनी है। उल्लेखनीय है कि यह इस प्रतिभाशाली जोड़ी की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले आयोजित प्रतियोगिता के प्रैक्टिस राउंड में भी यह टीम ने देशभऱ में अव्वल थी। 

वहीं, बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की अनहद कौर और दिव्या धीमान पहले ऑनलाइ राउंड पर दूसरे स्थान पर रहीं। पिछले वर्ष की क्रॉसवर्ड चैम्पियन रहीं अनहद कौर ने इस बार दिव्या धीमान के साथ टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और दमदार प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर रही हैं। भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल, हैदराबाद की अंजलि नंदुरी और आराध्य रंजीथ की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है।

CCCC 13.0 पहले ऑनलाइन राउंड के राज्य स्तरीय विजेता

  • महाराष्ट्र: साहिल साबने और राघव कानेगांवकर (SES गुरुकुल, पुणे)
  • पंजाब: अभिषेक धांडा (BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना)
  • तेलंगाना: अर्णव गुप्ता और शशांक गौड़ा (भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल, रंगा रेड्डी)
  • मध्य प्रदेश: अद्वैत सिन्हा और चिन्मय गौतम (डीपीएस भोपाल)
  • दिल्ली: आयुषी नेगी और आद्या मलिक (द मदर्स इंटरनेश्नल स्कूल, नई दिल्ली)
  • बिहार: सप्तक गुप्ता और हेमेंग चंद्र (डीपीएस पटना)
  • झारखंड: शिवानी सिंह और कृष्ण (डीपीएस रांची)
  • आंध्र प्रदेश: सुजय एनवीएसएम करुमरी और वलिवर्थी एचएसपी वर्मा (नालंदा विद्यिकेतन, कृष्णा)
  • तमिलनाडु: बी. अक्षिता और प्रणति पी (डीपीएस कोयम्बटूर)
  • पश्चिम बंगाल: सौम्यजीत घोष (विजन इंटरनेशनल स्कूल, हुगली)
  • उत्तर प्रदेश: साकेत आनंद और नोमित टक्कर (सलवान पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद)
  • हिमाचल प्रदेश: मननत चौहान और गुंजन कौंडल (डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, शिमला)

CCCC 13.0 का दूसरा ऑनलाइन राउंड  10 अगस्त 2025, रविवार को निर्धारित है और यह www.crypticsingh.com पर आयोजित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!