Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 05:28 AM

बिहार के वैशाली जिले में पिछले दो महीनों से ऑटो चालकों को निशाना बना रही एक अनोखी लुटेरी जोड़ी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया।
Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले में पिछले दो महीनों से ऑटो चालकों को निशाना बना रही एक अनोखी लुटेरी जोड़ी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। यह जोड़ी कोई और नहीं, बल्कि सगे जीजा-साली थे, जिन्होंने मिलकर दानापुर से बिदुपुर तक दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बनाया अनोखा प्लान: खुद बने ऑटो ड्राइवर
लगातार बढ़ती लूट की घटनाओं से परेशान वैशाली पुलिस ने एसपी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई। लुटेरों का तरीका इतना शातिर था कि वे मोबाइल नहीं रखते थे और चेहरा ढककर ही वारदात करते थे।
पुलिस ने नया दांव खेला। सादे लिबास में पुलिसकर्मी खुद दानापुर में ऑटो ड्राइवर बनकर खड़े हो गए। जैसे ही महिला आरोपी छोटी कुमारी ने बिदुपुर जाने के लिए रिजर्व ऑटो बुक किया और उसका जीजा राजकुमार भी उसमें सवार हुआ, पुलिस की दूसरी टीम चुपके से पीछे लग गई।
सुनसान जगह पर हुआ हमला
बिदुपुर थाना क्षेत्र में जैसे ही ऑटो सुनसान जगह पर पहुंचा, दोनों ने पुराना प्लान दोहराया। ड्राइवर पर चाकू से हमला कर लूटने की कोशिश की, लेकिन इस बार ड्राइवर कोई आम शख्स नहीं, बल्कि अंडरकवर पुलिसकर्मी था। तुरंत एसडीपीओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
दोनों ने कबूला जुर्म, कई वारदातें स्वीकारीं
गिरफ्तार आरोपी राजकुमार और उसकी साली छोटी कुमारी वैशाली जिले के ही रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने कई लूट की घटनाओं को कबूल कर लिया। क्षेत्र के ऑटो चालकों ने पुलिस की इस कामयाबी पर राहत की सांस ली है।