युवाओं को खूब लुभा रहा बापू टावर

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 08:24 PM

bapu tower is attracting the youth

4 फरवरी से आम दर्शकों के लिए खुलने के बाद से बापू टावर देखने वाले दर्शकों की संख्या अनवरत रूप से बढ़ती जा रही है। दर्शक वर्ग में खासकर युवा वर्ग में बापू टावर भ्रमण के उपरांत उनका उत्साह देखते बन रहा है।

पटना: 4 फरवरी से आम दर्शकों के लिए खुलने के बाद से बापू टावर देखने वाले दर्शकों की संख्या अनवरत रूप से बढ़ती जा रही है। दर्शक वर्ग में खासकर युवा वर्ग में बापू टावर भ्रमण के उपरांत उनका उत्साह देखते बन रहा है। बापू टावर के बाह्य संरचना के साथ-साथ गैलेरी दीर्घा एवं रैम्प दीर्घा में बापू के मैनक्वीन पर बात करते युवा वर्ग अघाते नहीं दिखते। सिल्कॉन के बने मैनक्वीन की सजीवता उन्हें अकल्पनीय प्रतीत हो रही है। वहीं गॉधी जी से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं पर बनी फिल्में उन्हें ज्ञानवर्द्धन की दृष्टि से विशेष आकर्षित कर रही हैं। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित बापू टावर में लगे कुल 91 प्रोजेक्टर आधारित प्रदर्श युवा वर्ग के बीच आश्चर्य एवं कौतूहल का विषय बने हुए हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा वर्ग का कहना है कि गॉधी जी के जीवन, उनके मूल्यों एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को समझने के लिए इससे बेहतर कोई जरिया ही नहीं हो सकता। आने वाले युवाओं का कहना है कि यह संग्रहालय अप्रतिम अद्वितीय एवं अकल्पनीय है, जो वास्तव में हमारे समृद्ध वैचारिक विरासत को सशक्त रूप से आम जन के समक्ष प्रस्तुत करता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!