Edited By Harman, Updated: 06 Feb, 2025 11:40 AM
![27 years later 19 accused got life imprisonment together in bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_08_572362606lifeimprisonmenttoaccus-ll.jpg)
बिहार में रोहतास जिले की एक अदालत ने हत्या के 27 साल पुराने एक मामले ( Murder Case) में बुधवार को 19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास (life imprisonment to accused) की सजा सुनायी तथा उनपर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश...
Bihar News: बिहार में रोहतास जिले की एक अदालत ने हत्या के 27 साल पुराने एक मामले में बुधवार को 19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास (life imprisonment to accused) की सजा सुनायी तथा उनपर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) अनिल कुमार ने हत्या के 27 साल पुराने एक मामले में बुधवार को 19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी तथा उनपर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
27 साल बाद हत्या मामल( Murder Case) में मिली सजा
अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अदालत ने शिवसागर थानाक्षेत्र के आलमपुर गांव में 27 साल पहले विनोद माली की कर दी गयी हत्या मामले में उक्त सजा सुनाई। अदालत ने जुर्माना राशि पीड़ित परिवार को देने का आदेश दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिन अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है, उनमें उमाशंकर महतो, बलि महतो, संतन महतो, रमेंद्र महतो, अर्जुन महतो, हीरा राम महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र महतो, अशोक महतो, गुपूत महतो, रामनाथ महतो, अरुण महतो ,रामाशीष महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, राजेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, परमानन्द महतो और विश्वनाथ महतो शामिल हैं।
माली की निर्मम हत्या कर नहर में था फेंका
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण अभियुक्तों ने 22 अक्टूबर 1997 को माली की गोली मार हत्या कर दी तथा उसका सिर, पैर और हाथ काट एक नहर में फेंक दिया था।