बिहार में गुटके बकाए को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 9 पुलिसकर्मी समेत 24 हुए घायल; जानिए पूरा मामला

Edited By Harman, Updated: 08 Feb, 2025 04:13 PM

two parties fight over money transaction of gutkha in madhepura bihar

आज कल लोग मामूली बातों को लेकर इतने आक्रोशित हो जाते है कि एक दूसरे के साथ मारपीट करने और जान लेने पर उतर आते हैं। अब ताजा मामला के बिहार के मधेपुरा से आया है, जहां गुटखा बकाया मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं इस घटना में लगभग में दो...

Bihar Crime News: आज कल लोग मामूली बातों को लेकर इतने आक्रोशित हो जाते है कि एक दूसरे के साथ मारपीट करने और जान लेने पर उतर आते हैं। अब ताजा मामला के बिहार के मधेपुरा से आया है, जहां गुटखा बकाया मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं इस घटना में लगभग में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

9 पुलिसकर्मी घायल

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अभिया टोला का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां मधेपुरा में पान की दुकान पर गुटखा बकाया को लेकर विवाद हुआ। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों से कई लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों ने भी उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। वहीं इस हिंसक झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी पत्थर फैंके। हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि कई थानों की पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस पूरे घटनाक्रम में 24 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 पुलिसकर्मी वाले भी शामिल हैं। 

104 के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

वहीं पुलिस ने मारपीट, सरकारी काम में रूकावट डालने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 54 नामजद और 50 अज्ञात लोगों समेत 104 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों से 24 लोगों की गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!