Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Mar, 2025 02:46 PM

Foreign liquor recovered in Bettiah: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया थाना पुलिस ने 68.4 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा गुरूवार को बताया कि बुधवार रात्री गश्ती के दौरान पुलिस हनुमान...
Foreign liquor recovered in Bettiah: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया थाना पुलिस ने 68.4 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा गुरूवार को बताया कि बुधवार रात्री गश्ती के दौरान पुलिस हनुमान चौक पर एक पंजाब नंबर की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी से 380 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गाड़ी को थाना ले लाई और उसपर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी मिथलेश यादव और मनु चौहान के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।