Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jun, 2024 11:34 AM
लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद पीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में गठबंधन के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लग गई। सभी नेताओं ने बीजेपी का समर्थन किया। वहीं, बैठक के बाद जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन...
नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद पीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में गठबंधन के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लग गई। सभी नेताओं ने बीजेपी का समर्थन किया। वहीं, बैठक के बाद जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम NDA के साथ मजबूती से हैं।
ललन सिंह ने कहा कि एनडीए की बैठक में सभी घटक दल के नेता मौजूद थे और सभी ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं। पहले एनडीए के संसदीय दल की बैठक होगी। हम मजबूती के साथ प्रधानमंत्री के साथ हैं। हम NDA के साथ मजबूती से हैं। इधर, बैठक के बाद JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बैठक में NDA के सभी घटक दलों ने अपनी बात रखी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी बात रखी। सबने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया। जल्द ही NDA के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है।
बता दें कि इस बैठक में नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा मौजूद थे।