Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे से नाखुश उपेंद्र कुशवाहा, बोले-उचित है या अनुचित...कुछ आने वाला समय बताएगा

Edited By Harman, Updated: 13 Oct, 2025 10:05 AM

bihar election 2025 upendra kushwaha unhappy with seat sharing in nda

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं सीट शेयरिंग पर हुए फैसले के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि वह...

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं सीट शेयरिंग पर हुए फैसले के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि वह सीटों की बंटवारे से खुश नहीं हुए हैं।

"मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी"

उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है।

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को मिली 6 सीटें

आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही। सधन्यवाद। आपका। बता दें कि Bihar Vidhan Sabha Election 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों दल 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!