Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 04:09 PM
![bihar government s big initiative for upsc and bpsc preparation](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_09_225253317bpsc-ll.jpg)
पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र, पटना में सिविल सेवा (यू०पी०एस०सी०/ बी०पी०एस०सी०) से संबंधित परीक्षा की तैयारी हेतु संबंधित कोर्स में आवेदन
पटना: पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र, पटना में सिविल सेवा (यू०पी०एस०सी०/ बी०पी०एस०सी०) से संबंधित परीक्षा की तैयारी हेतु संबंधित कोर्स में आवेदन आमंत्रित करते हुए परीक्षा / जाँच के उपरांत कोचिंग/प्रशिक्षण देने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। उक्त हेतु विभाग द्वारा जाँच परीक्षा की संभावित तिथि 16.02.2025 निर्धारित है। छात्र-छात्राओं के एक बैच की प्रशिक्षण की अवधि बारह माह है। जिसमें उपलब्ध सीटों का चालीस प्रतिशत पिछड़े वर्गों के लिए तथा साठ प्रतिशत अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए अनुमान्य है।
इस केन्द्र में बिहार राज्य के वैसे पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं जिनकी अभिभावक सहित सभी स्त्रोंतों से अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक हो, आवेदन के पात्र हैं। जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल केन्द्र, पटना में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण के अलावा प्रतियोगी पुस्तकों के क्रय हेतु प्रति अभ्यर्थी तीन हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की व्यवस्था है। साथ ही इस केन्द्र पर निःशुल्क अध्ययन सामग्री, उन्नत पुस्कालय, ऑनलाईन टेस्ट, प्रेरणा-सह-मार्गदर्शन सत्र एवं छात्रों के प्रगति के मूल्यांकन हेतु एम०आई०एस० पोर्टल की व्यवस्था है।