बिहार के इन छह सरकारी अस्पतालों की बदल जाएगी सूरत, नई व्यवस्था से मिलेगी मरीजों को राहत

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 07:23 AM

the look of these six government hospitals of bihar will change

बिहार के छह सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 6 सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए इस राशि से संबंधित अस्पतालों में आधारभूत...

पटना:बिहार के छह सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 6 सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए इस राशि से संबंधित अस्पतालों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के तहत मिली राशि के बाद यह आवंटन स्वीकृत किया है। माना जा रहा है कि इससे राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और मरीजों को दूसरे अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आएगी।

इन अस्पतालों का होगा कायाकल्प

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन अस्पतालों को हाईटेक बनाया जाएगा, उनमें रहुई स्थित डेंटल कॉलेज, बेगूसराय स्थित राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल, सीतामढ़ी में पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा, खगडिया, गया जिला अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा और मुंगेर जिले के तारापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो राशि आवंटित की गई है, उससे इन अस्पतालों में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।


विभाग के अनुसार रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को भवन निर्माण के लिए 34.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार बेगूसराय स्थित आयुर्वेद कालेज के लिए 32.19 करोड़, सीतामढ़ी स्थित पुपरी अनुमंडल अस्पताल को 20.15 करोड़, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा को 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है।

वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा को 1.93 करोड़ जबकि तारापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विभाग के अनुसार राशि से अधिकांश स्थानों पर भवनों का निर्माण किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!