बिहार के 90 डिप्लोमा छात्रों को Wabtec का इंटरनेशनल ट्रेनिंग मौका, अफ्रीका में करेंगे काम

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2025 09:29 PM

bihar polytechnic students africa job

भारतीय रेलवे के लिए अत्याधुनिक लोकोमोटिव निर्माण में अग्रणी, Wabtec कॉरपोरेशन ने बिहार के तकनीकी छात्रों को वैश्विक औद्योगिक मानकों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

पटना: भारतीय रेलवे के लिए अत्याधुनिक लोकोमोटिव निर्माण में अग्रणी, Wabtec कॉरपोरेशन ने बिहार के तकनीकी छात्रों को वैश्विक औद्योगिक मानकों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्ष 2025 में, Wabtec ने 18 राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों से 90 मेधावी छात्रों का चयन किया है। यह चयन Wabtec कॉरपोरेशन के महत्वाकांक्षी Simandou प्रोजेक्ट के लिए किया गया है, जो पश्चिम अफ्रीका, गिनी में स्थित एक वृहद लौह अयस्क खनन एवं आधारभूत संरचना परियोजना है, जिसके लिए Wabtec उच्च-तकनीकी लोकोमोटिव की आपूर्ति कर रहा है।

चयनित छात्र वर्तमान में Wabtec कॉरपोरेशन, मरहौरा स्थित अपने अत्याधुनिक गुरुकुल ट्रेनिंग सेंटर में गहन प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह ट्रेनिंग सेंटर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को टॉरकिंग, क्रिम्पिंग, वेल्डिंग, और रूटिंग जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण औद्योगिक तकनीकों का अभ्यास कराया जाता है, जिससे वे वैश्विक औद्योगिक वातावरण में कार्य करने के लिए पूरी तरह सक्षम बन सकें। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद, इन छात्रों को सीधे Simandou प्रोजेक्ट में लोकोमोटिव निर्माण कार्य में तैनात किया जाएगा।

Industries Academia Collaboration के तहत Wabtec कॉरपोरेशन ने तकनीकी शिक्षा के उन्नयन में अपना योगदान जारी रखते हुए नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, पटना-13 एवं राजकीय पोलिटेकनिक, छपरा में वेल्डिंग टेक्नोलॉजी के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) स्थापित किया है। इस केंद्र में छात्रों को उन्नत वेल्डिंग तकनीक पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाता है। अब तक, इस केंद्र में 300 से अधिक छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जो सफलतापूर्वक उद्योग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह पहल न केवल बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलती है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक मानकों के अनुरूप कुशल बनाती है, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें। Wabtec और विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में संचालित यह सहयोग एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत करता है, जो आने वाले वर्षों में बिहार के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, तथा उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच मजबूत तालमेल स्थापित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!