Edited By Ramanjot, Updated: 01 Aug, 2025 06:17 PM

बिहार राज्य के सभी जिलों में कुल 21,659 नवनियुक्त सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ हो गया है, जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों प्रशिक्षु शामिल हैं।
पटना:बिहार राज्य के सभी जिलों में कुल 21,659 नवनियुक्त सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ हो गया है, जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों प्रशिक्षु शामिल हैं। यह प्रशिक्षण न केवल जिलों के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों में बल्कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियों में भी आयोजित किया जा रहा है।
इस बुनियादी प्रशिक्षण के अंतर्गत सिपाहियों को शारीरिक दक्षता, कानून व्यवस्था, आधुनिक हथियारों के उपयोग, अनुशासन एवं सामुदायिक पुलिसिंग जैसे आवश्यक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त सिपाही बिहार पुलिस की सशक्त, संवेदनशील एवं जनसेवा हेतु समर्पित कार्यप्रणाली से परिचित होंगे।
भविष्य में यही सिपाही जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं शांति स्थापना के महत्वपूर्ण दायित्व को निभाएंगे।