Edited By Harman, Updated: 08 Feb, 2025 09:20 AM
Police Encounter in Goplaganj: बिहार के गोपालगंज जिले में आज यानी शनिवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया है।
Police Encounter in Goplaganj: बिहार के गोपालगंज जिले में आज यानी शनिवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया है।
कुख्यात अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। कुख्यात अपराधी मनीष यादव के खिलाफ अलग- अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मार गिराया।
STF का एक जवान भी घायल
पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक एसटीएफ का जवान भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक घायल जवान अब खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।